हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छुट्टी पर आये फौजी की गोली मारकर हत्या, 3 साल पहले हुए पिता के मर्डर में गवाह था मृतक, 4 दिन बाद होनी थी गवाही - ईटीवी भारत रोहतक ताजा खबरे

चमारिया गांव रोहतक में एक फौजी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 3 साल पहले मृतक के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिता की हत्या का मुख्य गवाह मोहित 3-4 दिन बाद कोर्ट में गवाही देने वाला था. गवाही से पहले उसकी भी हत्या कर दी गई.

Soldier killed in Rohtak
रोहतक फौजी की हत्या

By

Published : Aug 8, 2023, 4:01 PM IST

छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली मारकर हत्या

रोहतक:चमारिया गांव रोहतक में फौजी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि 22 वर्षीय मोहित छुट्टी पर अपने घर आया था. जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात का समय मंगलवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. सरकारी स्कूल के पीछे उसका शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:रोहतक पुलिस ने किया ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, पूरे प्रदेश में 16 वारदात का खुलासा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहित जाट रेजिमेंट में दो साल पहले भर्ती हुआ था. फिलहाल उसकी पोस्टिंग बरेली में थी. अभी वह 10 दिन की छुट्टियों पर घर आया था. सुबह अपने भाई के बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था. गली के मोड़ पर तीन बाइक सवार युवक आए और मोहित के सिर में गोली मार दी. गोली लगने से मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

मामले की सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस और एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल पर जांच कर मामले के संबंध में एविडेंस जुटाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक मोहित के पिता की हत्या जून 2020 में कर दी गई थी. मोहित उस हत्या का गवाह था. शक जताया जा रहा है कि उसी वजह से मोहित की भी हत्या की गई है.

सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. परिजनों ने मोहित की हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले संदीप पर लगाया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. क्योंकि जून 2020 में मोहित के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहित उस हत्या का मुख्य गवाह था.

ये भी पढ़ें:रोहतक के संवेदनशील स्थलों और कॉलोनियों में बढ़ाया गया पुलिस का पहरा, धार्मिक स्थलों पर भी 24 घंटे पुलिस की पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details