हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में चाऊमीन न बनाने पर दुकानदार को पीटा, मारपीट के आरोपी 4 युवकों पर केस दर्ज - रोहतक में दुकानदार की पिटाई

रोहतक में 4 युवकों ने एक दुकानदार की जमकर (kailash colony shopkeeper beaten in rohtak) पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने सामान खत्म होने पर चाऊमीन बनाने से इनकार कर दिया था. इस पर गुस्साए युवकों ने उसकी पिटाई कर दी.

Rohtak crime news Shopkeeper Beating in rohtak kailash colony shopkeeper beaten in rohtak
रोहतक में चाऊमीन नहीं बनाने पर दुकानदार को पीटा

By

Published : Feb 13, 2023, 12:26 PM IST

रोहतक:रोहतक में दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है, घटना ओल्ड जेल रोड स्थित कैलाश कॉलोनी की है, जहां युवकों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक दुकानदार के चाऊमीन नहीं बनाने से खफा थे. दुकानदार ने सामान खत्म होने पर चाऊमीन बनाने से मनाकर दिया था, इस पर आरोपी उस समय तो चले गए. थोड़ी देर बाद दोनों युवक डंडें लेकर दोबारा पहुंचे और दुकानदार की पिटाई कर दी. घायल दुकानदार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में रविवार रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोहतक के चमनपुरा निवासी सचिन ने ओल्ड जेल रोड पर कैलाश कॉलोनी की गली नंबर एक के पास जश्न फास्ट फूड के नाम से दुकान खोल रखी है. बीती रात करीब साढ़े 9 बजे 2 युवक दुकान पर आए थे. इन्होंने सचिन को चाऊमीन बनाने के लिए कहा. सचिन ने चाउमिन बनाने से इंकार कर दिया क्योंकि उस समय तक सामान खत्म हो चुका था.

पढ़ें:रोहतक न्यू बस स्टैंड से पानीपत की बस में सवार हुई महिला के बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी

उस समय वे युवक वहां से चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों युवक अपने हाथों में डंडें लेकर पहुंचे और दुकानदार सचिन की पिटाई करनी शुरू कर दी. सचिन जान बचाने के लिए पड़ोस की परचून की दुकान में घुस गया. इस बीच 2 और युवक वहां आ गए. सचिन ने शोर मचाया तो उन युवकों ने भी उसकी जमकर पिटाई की. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद वे युवक सचिन को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

पढ़ें:दो युवकों पर दबंगों ने लोहे की रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर, दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे युवक

इस दौरान सचिन के मोबाइल फोन की स्क्रीन भी टूट गई और जेब में रखे 8 हजार रुपए भी गिर गए. इस घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सचिन को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने सचिन के बयान दर्ज कर, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details