रोहतक: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. ऐसे में रोहतक में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को धर दबोचा (Drug smuggler arrested Rohtak) है. जिसके पास से पुलिस को 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की टीम रविवार को गश्त पर थी. इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश मूल का एक तस्कर रोहतक के शास्त्री नगर में किराए के मकान में रह रहा है और वह अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री का काम करता है. साथ ही मुखबिर ने पुलिस टीम को इस तस्कर की पूरी लोकेशन मुहैया करा दी. जिसके आधार पर पुलिस टीम शास्त्री नगर में जून हॉस्पिटल के साथ वाली गली में पहुंची. जहां पुलिस टीम को गली में एक व्यक्ति हाथ में कट्टा (थैला) लिए हुए संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ मिला.