रोहतक:रोहतक के पाकस्मा गांव में पिछले हफ्ते रोहतास नाम के शख्स की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड के आरोपी संदीप उर्फ टिंडा को पुलिस ने गिरफ्तार (Murder accuse arrested in rohtak) कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रोहतास के शव की शिनाख्त पीजीआईएमएस की मॉर्चरी में पिता ने की थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
कैसे हुई वारदात: पाकस्मा गांव निवासी रोहतास 29 जनवरी को शाम के समय गांव के ही संदीप उर्फ टिंडा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अटायल के सोमबीर उर्फ भीम के तालाब पर गया था. रोहतास के पिता जगदीश ने मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसने थोड़ी देर बाद घर आने की बात कही, लेकिन घर नहीं लौटा. जगदीश अगले दिन टिंडा के घर गया, लेकिन वो नहीं मिला. उधर, रोहतास का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. गांव के सरपंच के घर जगदीश पहुंचा तो जानकारी मिली कि अटायल कसरेंटी रोड पर एक युवक का शव मिला है.
जगदीश परिजनों के साथ शव की शिनाख्त के लिए मॉर्चरी पहुंचा तो उसे वहां अपने बेटे की लाश मिली. परिजनों ने सांपला पुलिस स्टेशन में संदीप उर्फ टिंडा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया. एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी टिंडा को गिरफ्तार कर लिया है.