हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड - etv bharat haryana news

Rohtak crime news : रोहतक पुलिस ने पाकस्मा गांव के रोहतास मर्डर केस में आरोपी संदीप उर्फ टिंडा को गिफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि संदीप ने ही रोहतास की गला दबा कर हत्या की थी.

murder-accuse-arrested-in-rohtak
हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 8:58 AM IST

रोहतक:रोहतक के पाकस्मा गांव में पिछले हफ्ते रोहतास नाम के शख्स की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड के आरोपी संदीप उर्फ टिंडा को पुलिस ने गिरफ्तार (Murder accuse arrested in rohtak) कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रोहतास के शव की शिनाख्त पीजीआईएमएस की मॉर्चरी में पिता ने की थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

कैसे हुई वारदात: पाकस्मा गांव निवासी रोहतास 29 जनवरी को शाम के समय गांव के ही संदीप उर्फ टिंडा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अटायल के सोमबीर उर्फ भीम के तालाब पर गया था. रोहतास के पिता जगदीश ने मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसने थोड़ी देर बाद घर आने की बात कही, लेकिन घर नहीं लौटा. जगदीश अगले दिन टिंडा के घर गया, लेकिन वो नहीं मिला. उधर, रोहतास का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. गांव के सरपंच के घर जगदीश पहुंचा तो जानकारी मिली कि अटायल कसरेंटी रोड पर एक युवक का शव मिला है.

जगदीश परिजनों के साथ शव की शिनाख्त के लिए मॉर्चरी पहुंचा तो उसे वहां अपने बेटे की लाश मिली. परिजनों ने सांपला पुलिस स्टेशन में संदीप उर्फ टिंडा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया. एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी टिंडा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये पढ़ें-गोहाना में लिंक पर क्लिक करते ही खाते से कट गए एक लाख रुपये, जानिए क्या है मामला

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि संदीप उर्फ टिंडा अटायल गांव में सोमबीर के तालाब पर नौकरी करता है. 29 जनवरी को संदीप और रोहतास मोटरसाइकिल पर सवार होकर अटायल गांव गए थे. वहां पर दोनों ने बैठकर शराब का सेवन किया. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. फिर संदीप ने रोहतास की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अटायल रोड पर फेंककर फरार हो गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details