रोहतक: शहर के डेयरी मोहल्ला में शादी समारोह के दौरान युवक की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसकी शिनाख्त परेड कराई गई. शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पहले इस वारदात में शामिल 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-युवक की हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, लड़की को भगाने की रंजिश में किया था मर्डर
गौरतलब है कि 26 मई की देर रात को डेयरी मोहल्ला में चौपाल के बाहर इशांत व तरूण को मोटरसाइकिल पर आए 5 युवकों ने चाकू मार दिए थे. इशांत को पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक के चचेरे भाई डिम्पल की शिकायत पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया था कि डिम्पल की शादी का समारोह था. रात करीब डेढ़ बजे समारोह खत्म हो चुका था. डिंपल अपने चचेरे भाई ईशांत व तरुण के साथ चौपाल के बाहर गेट पर खड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें-रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं हत्या समेत कई संगीन मामले
मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक वहां आए और शराब पीने के लिए अंदर जाने लगे. इशांत, तरुण व डिम्पल ने उन युवको को अंदर जाने से रोका तो युवक गाली गलौच करने लग गए. शोर सुनकर वहां के लोग इकट्ठा हुए. इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल पर उनके 3 साथी सवार होकर आए व हाथापाई करनी शुरू कर दी. ईशांत व तरुण पर उन युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया. शोर मचाने पर वे मौके से फरार हो गए. हालांकि एक हमलावर युवक को मौके पर ही काबू कर लिया गया था. चाकू लगने से घायल हुए तरुण व इशांत को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इशांत को मृत घोषित कर दिया था.
एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल रहे आरोपी फतेहपुरी कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ कैरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की शुक्रवार को शिनाख्त परेड कराई गई. परेड के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस वारदात में शामिल आरोपी चिराग, आशीष उर्फ आशू, विशाल व प्रवेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-युवक की हत्या में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, 2020 में दिया था वारदात को अंजाम