रोहतक: नाकेबंदी के दौरान महम पुलिस की टीम पर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने करीब 8 साल पहले उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. फिलहाल वो किसी अन्य मामले में भिवानी जेल में बंद था. कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर
गौरतलब है कि महम पुलिस स्टेशन की टीम 4 जनवरी 2015 को भैणी महाराजपुर गांव के पास रात्रि गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पचगांव निवासी चमन अपने साथियों के साथ एक ट्रक में लूट व डकैती की नीयत से झज्जर से कलानौर की ओर आ रहा है. पुलिस टीम ने बहलबा रोड पर नाकेबंदी कर दी. उसी दौरान बहलबा गांव की ओर से तेज गति मे आ रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया. ट्रक चालक ने बैरीकेट पर ट्रक को चढ़ा दिया व पुलिस टीम पर 2 फायर किए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल
पुलिस टीम ने अपना बचाव किया और ट्रक को काबू करने के लिए टायरो पर फॉयरिंग की गई. ट्रक चालक एक मकान को नुकसान पहुंचाकर मोड़कर भाग गया. पुलिस टीम ने पीछा किया तो ट्रक मदीना सड़क पर खड़ा हुआ मिला. उसमें सवार व्यक्ति फरार हो गया. महम पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था.
रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि जांच के दौरान अब पता चला कि इस वारदात में शामिल एक आरोपी पचगांव तावड़ू जिला नूंह निवासी निसार उर्फ निसा चोरी के एक अन्य मामले में भिवानी जेल में बंद है. महम कोर्ट ने 16 जुलाई 2015 को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था. इसके बाद महम कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर निसार उर्फ निसा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ चरखी दादरी व रोहतक में भी चोरी आदि के 4 केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, संभाल रहा था कौशल चौधरी गैंग की कमान