हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी, 'सम्मोहित' कर सोने के कड़े लेकर फरार हुआ बाबा - etv bharat haryana

Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक जिले में एक बुजुर्ग दंपती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दपंती का आरोप है कि बाबा ने उन्होंने सम्मोहित कर इस वारदात को अंजाम दिया है.

fraud-with-old-couple-in-rohtak
रोहतक में बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी

By

Published : Jan 4, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 12:44 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी (fraud with old couple in rohtak) होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बाबा इस बुजुर्ग दंपती को सम्मोहित कर के करीब दो तोले के सोने के कड़े लेकर फरार हो गया. ये मामला रोहतक-पानीपत हाइवे का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में रोहतक सदर पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से रोहतक के किलोई गांव का 70 वर्षीय महेंद्र सिंह फिलहाल रामगोपाल कॉलोनी में रह रहा है. सोमवार को वह पत्नी संतोष देवी के साथ रोहतक के चिड़ी गांव में किसी रिश्तेदारी में जा रहा था. रोहतक-पानीपत हाइवे पर ब्राह्मणवास गांव से थोड़ा निकलते ही वे खिडवाली मोड़ पर किलोई गांव से किसी परिचित का इंतजार कर रहे थे, तभी कार में सवार होकर एक बाबा वहां आया और रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आकर रुक गया.

ये पढे़ं-Fatehabad Crime News: पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप पर की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार

बुजुर्ग दंपती का आरोप है कि उस बाबा ने उन्हें सम्मोहित कर लिया. बाबा ने शुद्धिकरण की बात कहकर झाड़ा लगाने के लिए पत्नी संतोष के हाथ में पहना हुआ सोना का 2 तोले का कड़ा ले लिया. इसके बाद वह वहां से कार में फरार हो गया. बुजुर्ग दंपत्ति को जब होश आया तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इस बारे में महेंद्र सिंह की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 4, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details