रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक बुजुर्ग दंपती के साथ धोखाधड़ी (fraud with old couple in rohtak) होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बाबा इस बुजुर्ग दंपती को सम्मोहित कर के करीब दो तोले के सोने के कड़े लेकर फरार हो गया. ये मामला रोहतक-पानीपत हाइवे का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में रोहतक सदर पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से रोहतक के किलोई गांव का 70 वर्षीय महेंद्र सिंह फिलहाल रामगोपाल कॉलोनी में रह रहा है. सोमवार को वह पत्नी संतोष देवी के साथ रोहतक के चिड़ी गांव में किसी रिश्तेदारी में जा रहा था. रोहतक-पानीपत हाइवे पर ब्राह्मणवास गांव से थोड़ा निकलते ही वे खिडवाली मोड़ पर किलोई गांव से किसी परिचित का इंतजार कर रहे थे, तभी कार में सवार होकर एक बाबा वहां आया और रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आकर रुक गया.