रोहतकः रोहतक में कार चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. दरअसल यहां चोरों ने कार में बैठी बुजुर्ग महिला सहित कार की चोरी कर ली (Car stolen in Rohtak) और महिला को बैठाकर काफी दूर तक ले गए. हालांकि चोरों को महिला के बैठे होने का पता लगने के बाद वो महिला को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गये. बता दें कि यमुनानगर के मौहडी गांव का सुभाष चंद्र पिछले 5 साल से जगाधरी के रोहित गोयल की कार पर ड्राइवर के तौर पर काम करता है.
रोहित की 75 वर्षीय मां उषा गोयल अपनी बेटी के पास रोहतक आई थी. जिन्हें कार में लेने के लिए सुभाष चंद्र रोहतक आया हुआ था. वह उषा को कार में लेकर वापस जगाधरी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गोहाना रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सुभाष कार की पिछली सीट पर उषा को छोड़कर एक दुकान से सामान लेने चला गया और चाबी कार में ही छोड़कर चला गया. सामान लेने के कुछ देर बाद वह आया तो कार वहां नहीं मिली और उषा गोयल का भी कोई सुराग नहीं लगा. ड्राइवर ने इस बात की सूचना तुरंत रोहित गोयल को दी. इस बीच पता चला कि बुजुर्ग महिला उषा गोयल को चोर ब्राह्मणवास गांव के पास छोड़कर चला गया है.