रोहतक: हरियाणा के रोहतक में क्राइम का ग्राफ आए दिन बढ़ता चला जा रहा है. पुलिस के नाक के नीचे बदमाश के एक बाद एक नई वारदात को अंजाम देते चले जा रहे हैं. ताजा मामला शहर के एक पेट्रोल पंप से सामने आया है. जहां एक कार ड्राइवर करीब 25 हजार रूपये का पेट्रोल- डीजल लेकर फरार हो (Petrol Pump Looted In Rohtak) गया. इस मामले में पट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जसिया गांव में एचपी का फिलिंग स्टेशन है. इस फिलिंग स्टेशन पर सोनीपत नंबर की कार आई. कार ड्राइवर ने 4 कैन डीजल, एक कैन पेट्रोल और कार की टंकी में पेट्रोल भरवाया. फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने कुल 18 हजार 500 रूपए का डीजल और 6430 रूपए का पेट्रोल दिया लेकिन ड्राइ बिना पैसे दिए ही कार लेकर फरार हो गया. कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी फिलिंग स्टेशन के मैनेजर अंकित को दी.
अंकित ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मैनेजर की शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फरार कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस जांच टीम का गठन गया है साथ ही पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है.