रोहतक:हरियाणा के रोहतक शहर में एक भैंस व्यापारी बेशकीमती भैंसें चोरी (Buffalo Stolen In Rohtak) हो गई. बताया जा रहा है कि इन भैंसों की कीमत साढ़े 5 लाख रुपये थी. भैंसों के मालिक ने अपने एक नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है. फिलहाल भैंसें और नौकर दोनों में से किसी का सुराग नहीं लग पाया है. इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन ने इस बारे में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि गोपाल कॉलोनी निवासी राघव छोकरा भैंसों का कारोबार करता है. उसने रिंकी सिक्का नाम के एक शख्स की डेयरी में 5 भैंस और मीणू सिक्का नाम के शख्स की डेयरी में 4 भैंस बेचने के लिए बांध रखी रखी. इन भैंसों की देखरेख के लिए राघव ने बिहार के वैशाली के मिलन राय को रखा हुआ था. वो पिछले 6 महीने से काम कर रहा था. आरोप है कि नौकर दोनों डेयरियों में बंधी हुई 5 भैंसों को कैंटर में चोरी करके ले गया. राघव छोकरा को इस बारे में अगले दिन पता चला. जिनमें 3 भैंस रिंकू सिक्का की डेयरी और 2 भैंस मीणू सिक्का की डेयरी से चोरी हुई हैं.
अभी तक पुलिस को मिलन राय का कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. नौकर के परिचितों के यहां भी पता किया गया है. ऐसे में राघव छोकरा ने सिटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. जिसमें कहा गया है कि चोरी हुई 5 भैंस की कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये है.