हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak crime news: साढ़े 5 लाख की भैंसें चोरी, बिहार रवाना हुई रोहतक पुलिस की टीम

Rohtak crime news: रोहतक के एक भैंस व्यापारी की करीब साढ़े पांच लाख रुपये कीमत की भैंस चोरी हो गई. व्यापारी ने अपने ही नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है.

buffalo-traders-buffalo-stolen-in-rohtak
रोहतक में कारोबारी की हुई साढ़े 5 लाख की भैंसें चोरी

By

Published : Jan 19, 2022, 3:10 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक शहर में एक भैंस व्यापारी बेशकीमती भैंसें चोरी (Buffalo Stolen In Rohtak) हो गई. बताया जा रहा है कि इन भैंसों की कीमत साढ़े 5 लाख रुपये थी. भैंसों के मालिक ने अपने एक नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है. फिलहाल भैंसें और नौकर दोनों में से किसी का सुराग नहीं लग पाया है. इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन ने इस बारे में केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि गोपाल कॉलोनी निवासी राघव छोकरा भैंसों का कारोबार करता है. उसने रिंकी सिक्का नाम के एक शख्स की डेयरी में 5 भैंस और मीणू सिक्का नाम के शख्स की डेयरी में 4 भैंस बेचने के लिए बांध रखी रखी. इन भैंसों की देखरेख के लिए राघव ने बिहार के वैशाली के मिलन राय को रखा हुआ था. वो पिछले 6 महीने से काम कर रहा था. आरोप है कि नौकर दोनों डेयरियों में बंधी हुई 5 भैंसों को कैंटर में चोरी करके ले गया. राघव छोकरा को इस बारे में अगले दिन पता चला. जिनमें 3 भैंस रिंकू सिक्का की डेयरी और 2 भैंस मीणू सिक्का की डेयरी से चोरी हुई हैं.

अभी तक पुलिस को मिलन राय का कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. नौकर के परिचितों के यहां भी पता किया गया है. ऐसे में राघव छोकरा ने सिटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. जिसमें कहा गया है कि चोरी हुई 5 भैंस की कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या, ऑर्डर देने गया था अंसल टाउनशिप

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया है. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश कुमार सैनी का कहना है कि फरार नौकर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पुलिस की एक टीम को बिहार के वैशाली भी भेजा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details