रोहतक:शहर में बुजुर्ग महिला के अपहरण और कार चोरी की वारदात (Old Woman Kidnapping Case in Rohtak) में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई कार, नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
इस वारदात की जांच के लिए एसपी उदय सिंह मीना ने विशेष जांच टीम का गठन किया था. इस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. कार में फास्टैग लगा होने की वजह से उसके पानीपत के पास होने की जानकारी मिली थी. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल पानीपत टिटाना निवासी गोविंद को समालखा से गिरफ्तार (Rohtak Kidnapping Accuse Arrested)किया है. कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम: यमुनानगर के मौहडी गांव का सुभाष चंद्र जगाधरी के रोहित गोयल के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करता है. रोहित की 75 वर्षीय मां उषा गोयल अपनी बेटी के पास रोहतक आई थी. उसे कार में लेने के लिए सुभाष चंद्र रोहतक आया हुआ था. वह उषा को कार में लेकर वापस जगाधरी जा रहा था. रास्ते में गोहाना रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास वह एक दुकान से सामान लेने के लिए रूक गया. कार की पिछली सीट पर उषा गोयल बैठी हुई थी. सुभाष चंद्र चाबी को कार में ही छोड़कर चला गया.
ये पढे़ं-रोहतक में बुजुर्ग महिला सहित कार ले उड़े चोर, महिला को रास्ते में छोड़कर हुए फरार