हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime news: कार सहित बुजुर्ग महिला का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फास्टैग से मिली लोकेशन - रोहतक में अपहरण आरोपी गिरफ्तार

Rohtak Crime News: हरियाणा के जिले रोहतक में एक बुजुर्ग महिला का कार समेत अपहरण करने के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी से कार, गहने और नकदी भी बरामद कर ली है.

rohtak crime news accused arrested
कार सहित बुजुर्ग महिला का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2022, 7:10 PM IST

रोहतक:शहर में बुजुर्ग महिला के अपहरण और कार चोरी की वारदात (Old Woman Kidnapping Case in Rohtak) में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई कार, नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

इस वारदात की जांच के लिए एसपी उदय सिंह मीना ने विशेष जांच टीम का गठन किया था. इस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. कार में फास्टैग लगा होने की वजह से उसके पानीपत के पास होने की जानकारी मिली थी. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल पानीपत टिटाना निवासी गोविंद को समालखा से गिरफ्तार (Rohtak Kidnapping Accuse Arrested)किया है. कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: यमुनानगर के मौहडी गांव का सुभाष चंद्र जगाधरी के रोहित गोयल के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करता है. रोहित की 75 वर्षीय मां उषा गोयल अपनी बेटी के पास रोहतक आई थी. उसे कार में लेने के लिए सुभाष चंद्र रोहतक आया हुआ था. वह उषा को कार में लेकर वापस जगाधरी जा रहा था. रास्ते में गोहाना रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास वह एक दुकान से सामान लेने के लिए रूक गया. कार की पिछली सीट पर उषा गोयल बैठी हुई थी. सुभाष चंद्र चाबी को कार में ही छोड़कर चला गया.

ये पढे़ं-रोहतक में बुजुर्ग महिला सहित कार ले उड़े चोर, महिला को रास्ते में छोड़कर हुए फरार

सामान लेने के कुछ देर बाद वह आया तो कार वहां नहीं मिली और उषा गोयल का भी कोई सुराग नहीं लगा. ड्राइवर ने इस बात की सूचना तुरंत मोबाइल फोन पर रोहित गोयल को दी. इस बीच पता चला कि बुजुर्ग महिला उषा गोयल को चोर ब्राह्मणवास गांव के पास छोड़कर चला गया है. बाद में रोहतक में रहने वाले रिश्तेदार मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-रोहतकः युवती पर लगा वीडियोकॉल कर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप, टेलीग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

इस बारे में पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया गया. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. कार पर फास्टैग लगा हुआ था. करीब एक घंटे बाद फास्टैग के जरिए पता चला कि कार ने पानीपत के नजदीक डाहर टोल प्लाजा पार किया है. सिटी पुलिस स्टेशन ने ड्राइवर की शिकायत पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 और 365 के तहत केस दर्ज किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details