हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: पिकअप चालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट - रोहतक सुनारिया गांव में हत्या

Rohtak Crime News: रोहतक में पिकअप चालक की हत्या का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार रात को सुनारिया गांव में एक शव पड़ा मिला था.

Shivaji Colony Police Station
murder in rohtak sunaria village

By

Published : Jul 5, 2023, 5:56 PM IST

रोहतक: जिले के सुनारिया गांव में तीन जुलाई को पिकअप चालक की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया.

ये भी पढ़ें-Murder in Rohtak: रोहतक के पाकस्मा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, गली में मिला शव

गौरतलब है कि 3 जुलाई सोमवार रात करीब 8 बजे सुनारिया गांव निवासी रविंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव की गली में पड़ा हुआ मिला था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस में दर्ज कराए गये बयान में पिता ने बताया कि वो रोहतक सब्जी मंडी में ऑटो रिक्शा चलाता है. उसके पास दो बेटे हैं. दोनों बेटे शादीशुदा हैं. बड़ा बेटा राहुल आटो रिक्शा और छोटा बेटा रविंद्र पिकअप गाड़ी चलाता है.

पिछले सोमवार को रविंद्र सुबह करीब 10 बजे पिकअप गाड़ी लेकर हिसार रोड़ पर वर्कशाप में ठीक कराने के लिए गया था. रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि रवि की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. डीएसपी विवेक कुंडू ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद रविंद्र की हत्या के मुख्य आरोपी सुनारिया गांव निवासी हर्ष उर्फ सुखा को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पकड़ने के लिए शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन और अपराध जांच शाखा द्वितीय की संयुक्त टीम गठित की गई थी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हर्ष ने रविंद्र की हत्या रंजिश के चलते की है.

ये भी पढ़ें-5 हजार का इनामी बदमाश रोहतक में गिरफ्तार, हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित

ABOUT THE AUTHOR

...view details