रोहतक:साइबर ठगों से अब सावधान रहना होगा. ठग अब आपके पास सिम कार्ड बंद होने का मैसेज भेजकर भी आपके खाते को खाली कर सकते है. शातिरों ने खरावड़ गांव के स्वर्ण सिंह को इसी तरह से जाल में फंसा अकाउंट से 69 हजार रुपए निकाल (Cyber Fraud In Rohtak) लिए. पीड़ित ने आईएमटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है
पुलिस को दी गई शिकायत में रोहतक के खरावड़ गांव के रहने वाले स्वर्ण सिंह ने बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में शुभम सर्वेयर के नाम से करंट बैंक अकाउंट है. उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक एसएमएस आया. जिसमें मोबाइल फोन का सिम कार्ड ब्लॉक होने की बात कही गई थी. मैसेज में डाक्यूमेंट पेंडिंग हैं. इसलिए इन डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन जमा कराएं. इसके बाद स्वर्ण सिंह से एनीडेस्क ऐप के एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराया गया.
इसके बाद 11 रूपए फीस जमा करने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद ही उनके बैंक अकाउंट से 2 बार में 69 हजार रूपए निकाल लिए गए. स्वर्ण सिंह ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर पर कर दी. कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव ने साइबर सेल के पास शिकायत करने के लिए कहा. साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की गई जिसके पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.