रोहतक: जिले के गद्दी खेड़ी गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला और हत्या के प्रयास की वारदात में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बदमाश पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी बदमाश के पास से 2 अवैध हथियार बरामद हुए हैं. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-Murder in Rohtak: कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम डोभ चौक के पास गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जिले का एक मोस्ट वांटेड अपराधी भाली पुल के पास अवैध हथियार के साथ मौजूद है. पुलिस टीम ने रेड करके एक युवक को काबू कर लिया. उसके पास से 2 पिस्तौल बरामद हुई. बाद में युवक की पहचान रोहतक के मोखरा खेड़ी गांव निवासी प्रवीन उर्फ दादा के रूप में हुई. अपराध जांच शाखा टीम के प्रभारी आजाद नैन ने बताया कि यह आरोपी गद्दी खेड़ी गांव के युवक आशीष उर्फ आशू पर जानलेवा हमले और हत्या के प्रयास की वारदात में शामिल रहा है.
गौरतलब है कि 7 मार्च 2023 को गद्दी खेड़ी गांव में एक ठेकेदार आशीष उर्फ आशू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि वह किसी तरह बच गया था. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने बताया था कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है. करीब 8 माह पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे.