रोहतक: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर बीजेपी ने रोहतक में कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन किया (Rohtak Congress Bhawan BJP Protest) था. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. युवा कांग्रेस ने बीजेपी के युवा जिलाध्यक्ष, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर समेत करीब 4 दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दे दी है. इसमें कांग्रेस भवन पर पथराव से जुड़ी एक सीडी भी सौंपी गई है. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मुद्दे को लेकर बीते गुरूवार को रोहतक में कांग्रेस भवन के सामने बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका गया था. इस प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन ढुल, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल व पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया प्रमुख तौर पर शामिल हुए थे. जिस वक्त यह प्रदर्शन हुआ उस समय कांग्रेस भवन के अंदर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद थे. किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़े, इसलिए पुलिस बल भी तैनात था. इसी दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
ये भी पढें-PM की सुरक्षा में चूक का मामला: सीएम खट्टर का पंजाब के सीएम पर आरोप, बोले- 'ऑनलाइन कार्यक्रम से बार-बार जा रहे थे चन्नी, चेहरे पर थी बेचैनी'