कांग्रेस नेताओं में तीखी बहस का वीडियो सामने आया रोहतक :कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाज़ी अकसर सामने सामने आती रहती है. अब ताज़ा तस्वीरें हरियाणा के रोहतक से आई है जहां कांग्रेस के बड़े नेता आपस में ही भिड़ गए.
कांग्रेस नेताओं में तीखी बहस : जानकारी के मुताबिक रोहतक में हरियाणा कांग्रेस के SRK गुट (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरेजवाला और किरण चौधरी) की प्रेस कांफ्रेंस थी जिसमें कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही वहां बवाल हो गया. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बादली ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र माजरा के बीच में तीखी बहस का वीडियो सामने आया है जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.
कुर्सी को लेकर कलह : दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में कांग्रेस नेताओं के SRK गुट (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरेजवाला और किरण चौधरी) की प्रेस कांफ्रेंस थी. इससे पहले ही वहां माहौल काफी ज्यादा गर्मा गया और तू-तड़ाक होने लगी. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बादली ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र माजरा के बीच में तीखी बहस होने लग जाती है. एक नेता ने तो स्टेज पर जगह न मिलने के चलते पूर्व मंत्री को गुड़ गोबर करने तक की धमकी तक दे डाली. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नेताओं के पास बैठने को लेकर ये झड़प शुरू हुई. प्रेस कांफ्रेंस से सिर्फ एक मिनट पहले ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और बादली ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र माजरा के बीच में जोरदार बहस होने लगी. विजेंद्र माजरा का आरोप था कि उनकी अनदेखी की जा रही है. बहसबाजी के बाद पास में मौजूद बाकी लोग दोनों नेताओं को रोकते-समझाते नज़र आए. लेकिन इससे पहले ही वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने दोनों के बीच बहसबाज़ी का पूरा वीडियो बना लिया जो अब तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुड्डा, बेरोजगारी पर उठाए सवाल, सदन में कसम खाने को लेकर सीएम पर भी कसा तंज