रोहतक चर्च विवाद बढ़ता जा रहा है. वीरवार को रोहतक में धर्म रक्षा समिति की बैठक में हिंदू संगठनों ने फैसला किया कि हिंदू संगठन रोहतक में क्रिसमस का जश्न नहीं मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. बैठक में तय किया गया कि छोटे-छोटे समूहों में रोहतक के स्कूलों में जाकर क्रिसमस नहीं मनाए जाने और बच्चों को सेंटा क्लॉज नहीं बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती ने की. साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया जाएगा कि वे 25 दिसंबर को बच्चों को स्कूलों में सेंटा क्लॉस बनाकर न भेजें. स्वामी राघवेंद्र भारती ने आरोप लगाया कि इंदिरा कॉलोनी स्थित चर्च में धर्मांतरण किया जाता है. भोले-भाले और गरीब लोगों को झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित कुमार व तिलकराज ने कहा कि क्रिसमस पूर्ण रूप से हिंदू संस्कृति के विपरीत है. इसलिए इसका विरोध किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इंदिरा कॉलोनी में यीशू धाम चर्च के बाहर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर दिया था और रोहतक चर्च में धर्म परिवर्तन (religion conversion in rohtak church) कराए जाने का आरोप लगाया था. जिस समय यह हंगामा हुआ था तब चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी.