हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में आए रोहतक बार एसोसिएशन के वकील, मुफ्त में लड़ेंगे मुकदमे - rohtak lawyers support farmers

रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की कानूनी और आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है. बार का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. तीनों कानून किसानों के हित में नहीं हैं.

rohtak bar association
rohtak bar association

By

Published : Dec 4, 2020, 5:26 PM IST

रोहतक: किसान आंदोलन लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है. अब किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों की पैरवी मुफ्त में की जाएगी. रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की कानूनी और आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है.

किसानों के समर्थन में आए रोहतक बार एसोसिएशन के वकील, देखें वीडियो

बार एसोसिएशन ने कृषि कानूनों को केंद्र और राज्य सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की है. बार ने जिला उपायुक्त को भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. जिला बार एसोसिएशन किसानों की मदद के लिए पांच लाख इकट्ठा करेगी और किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों की पैरवी मुफ्त में करेगी.

ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में यमुनानगर जिला बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

जिला बार एसोसिएशन के सचिव दीपक हुड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं. इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे किसानों के लिए जिला बार एसोसिएशन आर्थिक और कानूनी रूप से खुलकर मदद करेगी. उन्होंने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वो अपील कर रहे हैं कि तीनों कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए.

बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया केंद्र और राज्य सरकार की मंशा ठीक नहीं है. यही कारण है कि आंदोलन लंबा खींचा जा रहा है. उन्होंने कहा तीनों कानूनों किसान नहीं चाहते तो केंद्र सरकार जबरदस्ती क्यों थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि सरकार इसका समाधान नहीं निकालती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details