हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब कोरोना से बचाएगा आयुर्वेद! रोहतक आयुष विभाग बांट रहा मुफ्त में दवाई - Rohtak Corona Ayurvedic Medicine

रोहतक आयुष विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों में आयुर्वेदिक दवाई बांट रहा है. अब तक रोहतक जिले में 18 हजार से ज्यादा लोगों को ये दवाई मिल चुकी है. आयुष विभाग का दावा है कि इस दवाई से चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं.

rohtak ayush department distributing ayurvedic medicine
rohtak ayush department distributing ayurvedic medicine

By

Published : Jun 18, 2020, 5:26 PM IST

रोहतक: जिला आयुष विभाग कोरोना संकटकाल में कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों को आयुर्वेदिक दवाई बांटने में लग गया है. इससे पहले ये विभाग 15 कंटेनमेंट जोन में दवाई बांट चुका है, जिसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रत्येक व्यक्ति को 40 गोलियां और नाक में लगाने के लिए तेल दे रहा है. ये गोलियां खाने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, मकसद सिर्फ यही है की लोग किसी भी तरीके से इस महामारी से पार पा सकें.

रोहतक में 18 हजार लोगों में बांटी गई आयुर्वेदिक दवाई

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुषमा ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से अब तक रोहतक में 18,000 लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं. जिनके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. इन दवाइयों में प्रत्येक व्यक्ति को 20 गोलियां संशमनी वटी और 20 गोली गुड्डूचिगन, नाक में लगाने के लिए अणु तेल दिया जा रहा है.

अब कोरोना से बचाएगा आयुर्वेद! रोहतक आयुष विभाग बांट रहा मुफ्त में दवाई

उन्होंने बताया कि दो-दो गोलियां सुबह शाम खाना खाने के बाद हल्के गर्म पानी के साथ लेनी है और तेल नहाने के बाद नाक में लगाना पड़ता है. इस सबसे आदमी की रोग रोधी क्षमता बढ़ती है और इस महामारी से बचने के लिए लोग काड़ा भी ले सकते हैं, जो घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-कोरोनाः जानिए हरियाणा के किस जिले में कितने मरीजों की हालत गंभीर है

डॉ. सुषमा ने बताया कि गर्मी का समय है लोग इसे अपने शरीर की क्षमता के हिसाब से सप्ताह में एक बार ले सकते हैं. आयुष निदेशालय हरियाणा के आदेशानुसार अब इन दवाइयों की किट रोहतक में बने कंटेनमेंट जोन में लोगों को दी जाएंगी. अब से पहले 15 कंटेनमेंट जोन में लोगों को दवाइयों की ये किट दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details