रोहतक:कल यानी की 3 मार्च से हरियाणा बोर्ड की परिक्षाएं शुरू होने जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए रोहतक प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. जिले के 61 सेंटरों में 23872 विद्यार्थी 10 वीं और 12 वीं क्लास की परीक्षाए देंगे. जिसपर कड़ी निगरानी रखने के लिए 10 उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं.
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पंचायत से लेकर खुफिया विभाग तक सक्रिय होगा और परीक्षा केंद्रों पर परिंदा भी पैर नही मार सकेगा. यही नहीं सेंटर के अंदर स्टाफ, मोबाइल और संदिग्ध सामग्री भी नहीं ले जा पाएंगे.ये दावा किया है रोहतक उपायुक्त ने. डीसी का कहना है कि अबकी बार नकल रहित परीक्षाए होंगी.
3 मार्च से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा
बता दें कि प्रदेश में 3 मार्च से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी दावा किया जा रहा है की परीक्षाएं नकल रहित होंगी. इसके लिए कड़े इंतजाम भी किए हैं. रोहतक उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 23872 परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा देंगे. इसके लिए उन्होंने 10 उड़नदस्ते भी तैयार किए हैं, जो इन सेंटरों पर निगरानी रखेंगे.