हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट! - रोहतक महिला हत्या

रोहतक के मायना गांव में 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है.

rohtak-50-year-old-woman-shot-dead-in-mayna-village
रोहतक मायना गांव न्यूज

By

Published : Apr 4, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 8:33 PM IST

रोहतक: जिले में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि मायना गांव में 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है.

घटना की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव गांव के बाहर ड्रेन की पटरी पर मिला.महिला को तीन गोली मारी गई हैं.

रोहतक: मायना गांव में 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का शक मृतक महिला के देवर पर जताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला मायना गांव की रहने वाली है. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. बता दें कि कुछ समय पहले महिला के देवर ने महिला के बेटे की हत्या की थी. इस मामले में मृतक का देवर रोहतक की सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है.

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड के लिए कराई पत्नी की हत्या, बार डांसर के साथ चल रहा था पति का चक्कर

मृतक महिला का देवर फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है. हत्या का शक मृतक महिला के देवर पर ही जताया जा रहा है. क्योंकि पहले इनका प्रॉपर्टी विवाद भी रहा है. पुलिस ने कहा कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated : Apr 4, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details