हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पिस्तौल के दम पर पेट्रोल पंप से 30 हजार की लूट - रोहतक पेट्रोल पंप लूट

रोहतक में रेवाड़ी हाईवे नंबर-71 पर गांव पाल्हावास के समीप एक पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर सेल्समैन से करीब 30 हजार रुपए लूट लिए.

Rohtak 30 thousand robbed from petrol pump on pistol
रोहतक: पिस्तौल के दम पर पेट्रोल पंप से 30 हजार की लूट

By

Published : Apr 11, 2021, 10:12 PM IST

रोहतक:जिले में एक पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव पाल्हावास के समीप एक पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर सेल्समैन से करीब 30 हजार रुपए लूट लिए.

बता दें कि शोर मचाने के बाद बदमाश कार में सवार होकर झज्जर की ओर भाग गए.सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की.लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.बता दें कि लूटपाट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें:करनाल में पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में की थी लूट

बता दें कि रविवार की सुबह करीब 7 बजे एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार पेट्रोल पंप पर आकर रुकी. कार चालक ने 11 सौ रुपये का पेट्रोल डलवाकर दो हजार रुपये का नोट दे दिया. इस दौरान सेल्समैन विजय सिंह बाकी रुपये वापस देने लगा तो कार में सवार 4 बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी. बदमाशों ने करीब 30 हजार रुपए लूट लिए.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: नकाबपोश युवकों ने रतनगढ़ गांव के पेट्रोल पंप पर की 45 हजार की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details