रोहतक:जिले में एक पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव पाल्हावास के समीप एक पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर सेल्समैन से करीब 30 हजार रुपए लूट लिए.
बता दें कि शोर मचाने के बाद बदमाश कार में सवार होकर झज्जर की ओर भाग गए.सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की.लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.बता दें कि लूटपाट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.