रोहतक: जिले में आए दिन हो रही चोरी लूट, मारपीट, धोखधड़ी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रोहतक के दिल्ली रोड से सामने आया है. यहां एक होटल के मालिक की कार का शीशा तोड़कर 62 हजार 500 रूपए चुरा लिए (Theft in Car in Rohtak) गए. यह रकम स्टाफ के वेतन के लिए रखी हुई थी. फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
कुलदीप ग्रेवाल का खुद का होटल चलाते हैं. अपनी कार होटल के पीछे सड़क पर खड़ी कर रखी थी. इस कार के डेस्क पर 62 हजार 500 रूपए रखे हुए थे. कोई अज्ञात व्यक्ति का कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर यह पैसे चुरा ले गया. कुलदीप ग्रेवाल ने एक युवक पर इस वारदात को अंजाम देने का शक जताया है.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime in Rohtak: बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही उड़े 70 हजार रुपये