रोहतक: वीरवार को ब्राह्मणवास गांव के पास ऑटो रिक्शा पलट गई. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी ने सदर थाना पुलिस स्टेशन रोहतक में ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मृतक की पत्नी ने बताया कि रोहतक के जसिया गांव का रहने वाला रामनिवास कुछ समय से बीमार चल रहा था. वो अपनी पत्नी रानी के साथ दवाई लेने रोहतक पीजीआई आया था. पीजीआईएमएस से दवाई लेने के बाद रामनिवास पत्नी रानी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर जसिया गांव जा रहा था. ऑटो रिक्शा में ब्राह्ममणवास गांव की सरिता और राजू भी थे. ऑटो चालक, ऑटो को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था.