रोहतक: ड्यूटी से घर वापिस लौट रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. युवकों की पहचान खरक जाटान गांव के बिजेंद्र, मोनू और अदीप के रूप ने हुई है.
तीनों युवक रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे. ड्यूटी के बाद घर लौटते वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भिजवा दिया. वहीं घायलों का इलाज जारी है.
स्कूटी सवार तीन युवकों को अज्ञान वाहन ने कुचला, देखें वीडियो लाखनमाजरा थाने के अंतर्गत खरक जाटान गांव के तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया. तीनों युवक रोहतक के हिसार बायपास पर स्थिति एक निजी कंपनी में काम करते थे. जो ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. तीनों युवकों में से 25 वर्षीय बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू ओर अदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया.
ये भी पढ़ें- मनीष ग्रोवर पर आरोप लगाने के मामले में हाईकोर्ट ने विधायक बलराज कुंडू को भेजा नोटिस
घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबित तीनों युवक एक ही स्कूटी पर सवार थे. जो चांदी गांव के पास अज्ञात वाहन से टकरा गए. पुलिस के मुताबिक वो आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं ताकि उन्हें घटना से संबंधित उन्हें कोई जानकारी मिल सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.