हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में सड़क हादसा: मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, एक की मौत - इस्माइला गांव रोहतक

रविवार को रोहतक में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली रोहतक नेशनल हाइवे इस्माइला गांव के पास मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

road accident in rohtak
road accident in rohtak

By

Published : Feb 19, 2023, 5:25 PM IST

रोहतक: दिल्ली रोहतक नेशनल हाइवे इस्माइला गांव के पास रविवार को मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में कैंटर सवार हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि हिसार जिले के कोथ खुर्द गांव का अजय कैंटर पर हेल्पर का काम करता था. वो कैंटर में मुर्गियां लाने और ले जाने का काम करता था. इस कैंटर पर जींद के जुलानी का विजय चालक और सोनू कंडक्टर है. रविवार को तीनों मुर्गियां लेकर जा रहे थे. इसी दौरान इस्माइला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कैंटर को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर धुंध छाने से नेशनल हाईवे-44 के पास कई वाहन आपस में टकराए, वाहन सवार सुरक्षित

ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ. इस हादसे में हेल्पर अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय और सोनू को गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया. सांपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details