रोहतक: दिल्ली रोहतक नेशनल हाइवे इस्माइला गांव के पास रविवार को मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में कैंटर सवार हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि हिसार जिले के कोथ खुर्द गांव का अजय कैंटर पर हेल्पर का काम करता था. वो कैंटर में मुर्गियां लाने और ले जाने का काम करता था. इस कैंटर पर जींद के जुलानी का विजय चालक और सोनू कंडक्टर है. रविवार को तीनों मुर्गियां लेकर जा रहे थे. इसी दौरान इस्माइला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कैंटर को टक्कर मार दी.