हरियाणा

haryana

रोहतक में कोहरे का कहर: सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई पुलिसकर्मी की बाइक, मौके पर मौत

By

Published : Jan 8, 2023, 5:59 PM IST

हरियाणा में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है. कोहरे की वजह से रोहतक में दो जगह सड़क हादसा (road accident in rohtak) हुआ. एक में पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरे में महिला की मौत हो गई.

road accident in rohtak
road accident in rohtak

रोहतक: हसनगढ़ में खरखौदा बाईपास (rohtak hasangarh kharkhoda bypass) पर रविवार सुबह रेलवे पुलिस के एक कर्मचारी की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई. जिससे रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक हसनगढ़ गांव का रेलवे पुलिस कर्मचारी संजीव रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे मोटरसाइकिल पर ड्यूटी जा रहा था.

सुबह के समय बहुत ज्यादा धुंध थी. वो खरखौदा बाईपास पर पहुंचा तो इसी दौरान राजस्थान नंबर प्लेट एक ट्रक बिना इंडीकेटर जलाए और बिना अवरोधक के खड़ा हुआ था. संजीव की मोटरसाइकिल इस ट्रक से पीछे से जा टकराई (road accident in rohtak). जिससे उसके सिर व मुंह पर गंभीर चोट आई. गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत (policeman died in rohtak) हो गई. सूचना मिलने पर मृतक का भाई देवेंद्र मौके पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से फोन पर बात करता था युवक, समझाने के बाद भी नहीं माना तो उतारा मौत के घाट

इसके बाद पुलिस को सूचित किया. सांपला पुलिस स्टेशन ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 283, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया. दूसरे मामले में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला प्लॉट में पशुओं को गोबर डालने के लिए जा रही थी. उसी समय हादसे का शिकार हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों की मामलों में आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details