हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में धुंध के कारण बड़ा हादसा, आपस में टकराए ट्रैक्टर, बस और बाइक - रोहतक सड़क दुर्घटना

सर्दी बढ़ते ही कोहरे का कहर दिखने लगा है. रोहतक में धुंध की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से रोडवेज की बस टकरा गई, जिसके बाद पीछे से आ रही बाइक ने बस में टक्कर मार दी.

road accident rohtak
रोहतक में धुंध के कारण हुआ हादसा

By

Published : Dec 7, 2020, 12:45 PM IST

रोहतक: ठंड के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी है और हादसों की भी शुरुआत हो गई है. रोहतक-हिसार रोड पर बहु जमालपुर गांव के पास रेत से भरे एक ट्रैक्टर से हरियाणा रोडवेज की बस जा टकरा गई. यही नहीं हादसे के बाद सड़क पर खड़ी बस में एक मोटर साइकिल सवार ने भी टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन मोटर साइकिल सवार युवक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक बोहर गांव के युवक ट्रैक्टर में रेती भरकर रोहतक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी काम के चलते उन्होंने ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम डिपो की बस रोहतक की ओर से महम की ओर जा रही थी और कोहरे के चलते उसे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते रोडवेज की सीधी टक्कर ट्रैक्टर में लग गई.

रोहतक में धुंध के कारण हुआ हादसा

गनीमत ये रही कि इस दौरान ट्रैक्टर पर कोई मौजूद नहीं था और किसी को भी ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन हादसे के बाद मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक की टक्कर भी हरियाणा रोडवेज की दूसरी बस से हो गई, जो जाम के कारण खड़ी थी. मोटरसाइकिल सवार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार को कुछ चोटें आई हैं, जिसे रोहतक पीजीआई भेजा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़िए:हिसार में छाई धुंध की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details