रोहतक: ठंड के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी है और हादसों की भी शुरुआत हो गई है. रोहतक-हिसार रोड पर बहु जमालपुर गांव के पास रेत से भरे एक ट्रैक्टर से हरियाणा रोडवेज की बस जा टकरा गई. यही नहीं हादसे के बाद सड़क पर खड़ी बस में एक मोटर साइकिल सवार ने भी टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन मोटर साइकिल सवार युवक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बोहर गांव के युवक ट्रैक्टर में रेती भरकर रोहतक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी काम के चलते उन्होंने ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम डिपो की बस रोहतक की ओर से महम की ओर जा रही थी और कोहरे के चलते उसे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते रोडवेज की सीधी टक्कर ट्रैक्टर में लग गई.