रोहतक: बाबरा मोहल्ला में अभिषेक नामक के युवक की हत्या (abhishek murder case in rohtak) के विरोध में बुधवार को परिजनों ने गौड़ कॉलेज मोड़ के नजदीक सड़क पर शव रखकर जाम लगाया. परिजनों ने मुआवजे व नौकरी की मांग प्रशासन से की है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों व जाम (Road jam in Rohtak) लगा रहे लोगों को समझाया. बड़ी देर बाद पुलिस की बात लोगों ने मानी और जाम खोल दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड कि दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. मंगलवार सुबह अभिषेक पड़ोस की दुकान पर गया था. जहां उसका दुकानदार सोनू से झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और दुकानदार और उसके भाई ने अभिषेक पर चाकू से कई वार किए.