रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का समय बच गया है. जिसके चलते अब सियासी सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है. सूबे में इन दिनों कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, सुरजेवाला के विवादित बयान को लेकर जेजेपी अब मानहानि और आपराधिक केस दर्ज करने की तैयारी करने में जुट गई है.
सुरजेवाला के खिलाफ 'राक्षस' बयान पर क्रिमिनल केस करेगी जेजेपी, लीगल सेल के प्रमुख बोले- अगली मुलाकात कोर्ट में होगी - प्रदेश अध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग
बीजेपी और जेजेपी को वोट देने वालों को राक्षस कहने पर रणदीप सुरजेवाला मुश्किल में पड़ सकते हैं. जेजेपी उनके इस बयान पर मानहानि और आपराधिक केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि कैथल में जन आक्रोश प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया. जहां रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी वोटर्स और समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है. सुरजेवाला के इस बयान से प्रदेश में अब सियासी पारा बढ़ गया है. जेजेपी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग ने तो सुरजेवाला को अगली मुलाकात कोर्ट में होने का न्योता तक दे दिया है.
जेजेपी नेता बलवान सिंह का कहना है कि सुरजेवाला के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं. सुरजेवाला को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला ने भाषण में जो भी कहा वो उनकी ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. बलवान सिंह ने कहा कि वोर्टस किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए भगवान समान होते हैं.
ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर