हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम को दिल्ली एम्स में चेस्ट की जांच के बाद मिली छुट्टी, वापस लाया जा रहा है सुनारिया जेल - गुरमीत राम रहीम की ताजा खबर

बाबा राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया था. जहां से कुछ चेकअप होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

rohtak Ram Rahim health issue
राम रहीम की बिगड़ी तबियत, सुनारिया जेल से ले जाया गया दिल्ली के एम्स अस्पताल

By

Published : Jul 13, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 1:38 PM IST

रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. जिसके बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल राम रहीम की तबीयत ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया है, चेस्ट की जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले मई में भी राम रहीम की तबीयत बिगड़ी थी तब उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसके बाद तबीयत में सुधार न होने की वजह से राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया था जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन एक दिन बाद ही दोबारा टेस्ट किया गया तो उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही राम रहीम अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (honeypreet) से मिलने की जिद करने लगा था. जिसके बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने भी पहुंची और हनीप्रीत को राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में कार्ड बनवा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:राम रहीम से जुड़ी बड़ी खबर: बीमारी के बहाने जेल से बाहर ऐश करना चाहता है बाबा?

इसके तीन दिन बाद ही राम रहीम को मेदांता अस्पताल से रोहतक की सुनारिया जेल वापस भेज दिया गया था. लेकिन आज एक बार फिर राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details