हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल पर आज हो सकता है फैसला - ram rahim rohtak jail parole

गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर अपनी मां की दुहाई देकर पैरोल की मांग की है. राम रहीम की पैरोल डिमांड पर आज फैसला हो सकता है. इससे पहले भी राम रहीम ने पैरोल मांगी थी. जेल प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला पैरोल देने से इंकार कर दिया था.

ram rahim
ram rahim

By

Published : May 20, 2021, 11:36 AM IST

रोहतक:यौन शोषण के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सोमवार को एक बार फिर जेल से बाहर निकलने के लिए पैरोल मांगा है. इससे पहले भी राम रहीम ये कोशिश कर चुका है, लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर उसे पैरोल देने से इंकार कर दिया गया था. मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांग रहे राम रहीम की याचिका पर आज फैसला हो सकता है.

बता दें कि 25 अगस्त, 2017 से राम रहीम सलाखों के पीछे है. इसी दिन पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को साध्वियों से रेप के मामले में दोषी करार दिया था. सूत्रों के अनुसार, सोमवार (17 मई) को गुरमीत राम रहीम ने सुनारिया के जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-रोहतक PGI से डिस्चार्ज हुआ राम रहीम, कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया सुनारिया जेल

6 दिन पहले राम रहीम का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पीजीआई रोहतक में शिफ्ट किया गया था. पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. अब राम रहीम ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है.

पिछले साल राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी गई थी. उसे कड़ी सुरक्षा और बहुत ही गोपनीय तरीके से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था. इससे पहले भी अपनी मां की बीमारी की दुहाई लगाते हुए राम रहीम पैरोल की मांग कर चुका है, लेकिन उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढे़ं-राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल पर बाहर आने के लिए लगाई गुहार, इस बार बताई ये वजह

परिवार में शादी-समारोह के लिए भी पैरोल मांगी गई थी, लेकिन उस समय भी डेरा प्रमुख को राहत नहीं मिली. अब कोरोना काल के बीच राम रहीम ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक को आवेदन देकर पैरोल मांगी है. जेल प्रशासन की ओर से इस बात की जानकारी सरकार को दे दी गई है. इसके साथ ही रोहतक और सिरसा के डीसी और एसपी से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी. जिलों के इन अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही अगला फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details