हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम के अनुयायियों ने HC में लगाई याचिका, कहा- राम रहीम को है जान का खतरा - ram rahim follower petition

सुनारिया (रोहतक) जेल में बंद राम रहीम के अनुयायियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. उन्होंने मांग की है कि राम रहीम की जान को खतरा है तो उन्हें जेल में सुरक्षा दी जाए.

राम रहीम

By

Published : Oct 22, 2019, 9:42 PM IST

चंडीगढ़:रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम के अनुयायियों ने दावा किया है कि राम रहीम पर बड़ा हमला हो सकता है. साथ ही उन्होंने जेल में राम रहीम को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिए जाने के आरोप लगाए हैं. राम रहीम के अनुयायियों की तरफ से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में जल्द सुनवाई की मांग की गई है.

अनुयायियों की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर करने वाले वकील डॉ. एपी सिंह ने कहा कि राम रहीम के अनुयायियों की तरफ से एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है. हालांकि याचिका अभी सुनवाई के लिए मंजूर नहीं हुई है.

याचिकाकर्ता पक्ष के वकील ने बताया कि सुनारिया जेल में राम रहीम को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट के ड्राइवर के पिता से हुई बातचीत को आधार बनाया गया है. जिसमें व्यक्ति ने बताया कि राम रहीम पर तीन बार हमले की कोशिश हो चुकी है.

राम रहीम के अनुयायियों ने HC में लगाई याचिका, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मनीष ग्रोवर का दावा, कांग्रेस जा रही है और हुड्डा चंडीगढ़ वाला फ्लैट खाली कर रहे हैं

वकील एपी सिंह ने कहा कि इसके बाद राम रहीम के अनुयायियों की तरफ से राम रहीम से मिलने की अनुमति मांगी गई, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई है. जिससे भी कई सवाल खड़े होते हैं कि आखिर राम रहीम के अनुयायियों को राम रहीम से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा.

वकील की तरफ से इस दौरान रोहतक सुनारिया जेल में चल रही गतिविधियों पर भी सवाल उठाए गए. जहां गैंगवार और जेल में हथियार बनाने जैसी घटनाएं सामने आने पर उन्होंने राम रहीम की जान को भी खतरा होने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में वो राम रहीम की पुख्ता सुरक्षा चाहते हैं.

फिलहाल राम रहीम के अनुयायियों की तरफ से दायर की गई इस याचिका को अभी हाईकोर्ट की तरफ से मंजूर नहीं किया गया है. जबकि इसे आवश्यक याचिका के तौर पर दायर किया गया है. फिलहाल देखना ये होगा कि हाईकोर्ट की तरफ से इस याचिका को मंजूर किया जाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोलीं कुमारी सैलजा, हमारी बनेगी सरकार और सीएम का फैसला करेगा हाईकमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details