ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली, जलाए गए 11 हजार दीये - रोहतक में मनाई गई दिवाली राम मंदिर भूमि पूजन

रोहतक के गौकर्ण धाम पर लोगों ने 11 हजार दीये जलाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी मनाई. पढ़ें पूरी खबर.

ram mandir bhumi pujan
ram mandir bhumi pujan
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:39 PM IST

रोहतक: राम मंदिर निर्माण का उत्साह केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि रोहतक में भी देखने को मिला. रोहतक के गौकर्ण धाम पर लोगों ने 11 हजार दीये जलाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी मनाई. जो श्रद्धालु अयोध्या जाकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह नहीं बन सके उन्होंने गौकर्ण धाम पर दिए जलाकर खुशी जताई.

हजारों श्रद्धालुओं समेत बीजेपी के नेता, व्यापारी, संत और आम लोगों ने मिलकर ये दिए जलाए. यही नहीं भूमि पूजन के दिन यानी आज भी शहर के हर घर मे पांच दिए जलाने का आह्वान किया गया है. रोहतक वासियों ने ये ऐतिहासिक पल दिवाली के रूप में मनाया.

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली

इसपर बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर का कहना है कि पूरे विश्व मे मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा है, अब राम राज्य आ चुका है और भगवान श्री राम का मंदिर सदियों के बाद बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो. गौकर्ण धाम के महंत बाबा कपिल पूरी का कहना है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय से इंतज़ार था जो आज पूरा होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर कांग्रेस के सवालों पर विज का जवाब, 'कांग्रेस का होने जा रहा है नाश'

इसी को लेकर रोहतक में 11 हजार दिए जलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन वाले दिन भी हर घर में 5 दीए जलाए जाएंगे. शहर के समाज सेवी राजेश जैन का भी कहना है कि करीब 5 सौ सालों तक मंदिर का विवाद रहा है, लेकिन अब प्रधानमंत्री के प्रयासों से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जो हर्ष ओर गर्व का विषय है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details