रोहतक:कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (farmers agitation) पिछले 7 महीने से जारी है. इस आंदोलन का मुख्य चेहरा माने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार होती तो जरूर किसानों की सुनी जाती, लेकिन केंद्र में तो एक कंपनी बैठी है.
दरअसल, राकेश टिकैत रोहतक में महिलाओं के पिंक धरने पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर वार किया. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की तरह अब पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी किसान बीजेपी की नींद उड़ाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए:विपक्षी दलों को चेतावनी पत्र जारी करेंगे किसान, ऐसे हो रही आंदोलन तेज करने की तैयारी
रोहतक पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि इन दोनों राज्यो में चुनाव के दौरान किसान जनता के बीच जाकर किसानों की बात रखेंगे और बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि किसान लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी प्रदर्शन की तैयारी में है. इसके साथ ही टिकैत ने ये भी स्पष्ट किया कि जबतक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक किसान आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए:हिसार में किसानों का विरोध देख उल्टे पांव लौटे डिप्टी स्पीकर, किसान भी पीछे-पीछे दौड़े
गौरतलब है कि किसान लगातार केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार का कहना है किसान बातचीत के जरिए बताएं उन्हें इन कानूनों से क्या समास्या है? इस आंदोलन को लेकर किसानों और केंद्र सरकार में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि इस बातचीत का कोई सकरात्मक परिणाम नहीं निकला है.