हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस- रामचंद्र जांगड़ा - रोहतक गांव इन्द्रगढ़ न्यूज

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव इन्द्रगढ़ में 62 लाख रूपये की लागत से बने विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधन में कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. कृषि कानून किसानों के हक में है.

Rajya Sabha MP Ramchandra Jangana targeted Congress on agricultural laws tohana
कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस -राज्यसभा सांसद

By

Published : Feb 9, 2021, 9:56 AM IST

रोहतक: राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव इन्द्रगढ़ में विकास कार्यो का उद्घाटन पहुंचे. लगभग 62 लाख रूपये की लागत से बने रास्तों व गलियों का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम में सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा, चेयरमैन चांद सिंह, सरपंच अमित, सतबीर राठी, महिपाल व अन्य नेता मौजूद रहे. मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में है. केंद्र में मोदी सरकार सदैव किसानों के हित मे कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने एस ई जेड के नाम पर किसानों का बहुत शोषण किया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की कीमती जमीनों को राबर्ट वाड्रा को कोडियो के भाव बेच दीया और रिलांयस को एसईजेड के नाम पर किसानों को बेच दिया और अब हुड्डा आज किसानों का हितैषी बने फिर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details