रोहतक: राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव इन्द्रगढ़ में विकास कार्यो का उद्घाटन पहुंचे. लगभग 62 लाख रूपये की लागत से बने रास्तों व गलियों का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा, चेयरमैन चांद सिंह, सरपंच अमित, सतबीर राठी, महिपाल व अन्य नेता मौजूद रहे. मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में है. केंद्र में मोदी सरकार सदैव किसानों के हित मे कार्य कर रही है.