हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन- राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा - सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है की हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर खड़ा है जो हर प्रदेश वासी के लिए चिंता का विषय है.

Rajya Sabha MP Deepender Hooda
Rajya Sabha MP Deepender Hooda

By

Published : Apr 3, 2021, 8:40 PM IST

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा है की हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर खड़ा है जो हर प्रदेश वासी के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने फसल खरीद के नियमों में किए गए बदलाव पर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन विस्तार पर चल रही प्रक्रिया के सवाल पर वह चुप्पी साध गए. दीपेंद्र हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है की हाल ही में भारत सरकार के सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी में पहले स्थान पर खड़ा है यह सिलसिला लगातार पिछले दो सालों से जारी है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियां बंद हो रही है भर्ती बंद हो रही है हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हरियाणा के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है जो हर प्रदेश वासी के लिए चिंता का विषय है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधाते कहा हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन

उन्होंने मंडियों में चल रही फसल खरीद पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से एफसीआई ने फसल की नमी को 14% से घटाकर 12% कर दिया है कहीं न कहीं उन्हें यह लगता है कि सरकार चाहती है की सरकारी रेट पर कम से कम फसल की खरीद हो. सरकारी खरीद में किए गए नियमों के बदलाव से सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है.

ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव से हम दोहरे चेहरों को बेनकाब करने में कामयाब हुए- सांसद दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार मंडियों में व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि फसल बेचने आ रहे किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन विस्तार की चल रही प्रक्रिया पर पूछे गए सवाल पर वह चुप्पी साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बात कांग्रेस के प्लेटफार्म पर ही रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा से रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा करेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details