रोहतक: महम विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने रोहतक से एलएसपी और बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार किशन लाल पांचाल के पक्ष में वोट मांगे. राजकुमार सैनी ने कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो वो युवाओं सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिलाएंगे.
राजकुमार सैनी ने महम विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो - LSP
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने रोहतक जिले के महम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए लोसुपा और बीएसपी गठबंधन के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी किशन लाल पांचाल के लिए वोट मांगे.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली और न ही चौकीदारी की नाटकबाजी बीजेपी को बचा पाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अपने लंबे कार्यकाल में पिछड़े, आदिवासियों, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों के हक को दिलाने में जानबूझकर कोताही की. वहीं बीजेपी सरकार ने बिना तैयारी के जीएसटी और नोटबंदी लागू करके आमजन को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है. व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया है.
सैनी ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वो युवाओं को 6 हजार रुपए नकद देने की जगह उनको सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान राजकुमार सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की बजाए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया. जाट आरक्षण को लेकर राजकुमार सैनी ने कहा कि जो आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, उसकी अवेहलना की गई है. आजादी के बाद ऐसी कोई भी सरकार नहीं बनी, जिसने युवाओं को रोजगार दिया हो. उनकी पार्टी की सरकार बनने पर हर घर से एक युवा को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.