रोहतकःरविवार को रोहतक और आसपास के क्षेत्र में अचानक बारिश होने से एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं अचानक हुई इस बारिश से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं. किसानों का कहना है कि इस वक्त हुई बारिश से फसलों को केवल फायदा है कोई नुकसान नहीं. उन्होंने कहा कि बारिश से उनकी फसलों में आई बीमारी भी साफ हो जाएगी और बीमारी फैलाने वाले मच्छर मक्खी भी मर जाएंगे.
फिर खिल उठे चेहरे
किसानों ने बताया कि प्रदेश में धान की फसल का सीजन है. जिसमें पानी की अत्यधिक मात्रा का प्रयोग किया जाता है. वहीं जिले में कम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी, लेकिन आज हुई अचानक बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए. क्योंकि अब उनकी फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा. किसानों का कहना है कि इस बारिश से उनको और उनकी फसलों को काफी फायदा होने वाला है.
रविवार को रोहतक में जमकर बरसे बादल किसानों को होगा फायदा
किसानों ने बताया कि बारिश नहीं होने और सिंचाई के संसाधन नहीं होने से जो ज्वार-बाजरे की फसल सूख रही थी, वो फिर से हरी भरी हो गई हैं. किसानों का मानना है कि पछेती फसल अब न केवल हरी भरी होगी बल्कि बढ़ने के साथ - साथ अच्छी पकाई भी अब होने से इंकार नहीं किया जा सकता. खास बात ये है की गेंहू-सरसों की फसल की बिजाई अब अगेती हो सकेगी. अगेती खेती करने के लिए हुई बारिश नमी के एतबार से बेहद कारगर है.
गौरतलब है कि रोहतक जिले के लाखनमाजरा ब्लॉक के अंतर्गत कई गांव में आज तेज बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल चुका है. मौसम भी फसलों के लिए ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी खुशगवार बना हुआ है. किसानों का कहना है कि बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः नूंह के किसानों पर 'खुशियां बनकर' बरसे बादल, रबी फसल के अच्छे उत्पादन की जगी उम्मीद