रोहतक: क्रिकेट विश्व कप में इंडिया की हार के बाद एक शब्द ट्रेंड करने लगा, वो है पनौती. लेकिन पनौती पर राष्ट्रीय बवाल तब मच गया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे मोदी से जोड़ दिया. पीएम को पनौती मोदी कहने पर उनकी ही पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को नसीहद दी है. जब भूपेंद्र हुड्डा से राहुल के पनौती बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए.
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को पनौती कहने पर राहुल गांधी को नोटिस भेजा है, इस पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर पार्टी के बहुत से बड़े नेता इस तरह के बयान देते हैं. कोई कुछ कहता है, कोई कुछ कहता है. मैं मानता हूं कि जिम्मेवार पद पर पैठे व्यक्ति को गरिमा बनाकर रखनी चाहिए. राहुल गांधी चुनाव आयोग की नोटिक का जवाब देंगे, ये आयोग का अंदरूनी मामला है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक रैली के दौरान विश्व कप के फाइनल में भारत की हार पर पीएम मोदी को पनौती कहा था. राहुल ने कहा कि पीएम का मतलब पनौती मोदी. पीएम मोदी विश्व कप मैच का फाइनल देखने अहमदाबाद गये थे. इंडिया विश्व कप में सभी 10 लीग मैच जीतने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.