हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को पनौती कहने पर कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने राहुल गांधी को दी नसीहत, सुनिए क्या बोले - Bhupendra Hooda advice to Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Panauti Statement: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी को पनौती कहने पर बवाल जारी है. बीजेपी नेता जहां राहुल गांधी पर पलटवार कर रहे हैं वहीं अब कांग्रेस के ही एक दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी उन्हें इस बयान पर नसीहत दे डाली है. आइये सुनाते हैं हुड्डा ने क्या कहा.

Rahul Gandhi Panauti Statement
Bhupendra Hooda Panauti Statement

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 4:17 PM IST

पीएम मोदी को पनौती कहने पर कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने राहुल गांधी को दी नसीहत.

रोहतक: क्रिकेट विश्व कप में इंडिया की हार के बाद एक शब्द ट्रेंड करने लगा, वो है पनौती. लेकिन पनौती पर राष्ट्रीय बवाल तब मच गया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे मोदी से जोड़ दिया. पीएम को पनौती मोदी कहने पर उनकी ही पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को नसीहद दी है. जब भूपेंद्र हुड्डा से राहुल के पनौती बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए.

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को पनौती कहने पर राहुल गांधी को नोटिस भेजा है, इस पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर पार्टी के बहुत से बड़े नेता इस तरह के बयान देते हैं. कोई कुछ कहता है, कोई कुछ कहता है. मैं मानता हूं कि जिम्मेवार पद पर पैठे व्यक्ति को गरिमा बनाकर रखनी चाहिए. राहुल गांधी चुनाव आयोग की नोटिक का जवाब देंगे, ये आयोग का अंदरूनी मामला है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक रैली के दौरान विश्व कप के फाइनल में भारत की हार पर पीएम मोदी को पनौती कहा था. राहुल ने कहा कि पीएम का मतलब पनौती मोदी. पीएम मोदी विश्व कप मैच का फाइनल देखने अहमदाबाद गये थे. इंडिया विश्व कप में सभी 10 लीग मैच जीतने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को अपने गृह जिले रोहतक में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान हुड्डा ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनेगी. इन विधानसभा चुनाव का लोकसभा चुनाव पर सीधा असर पड़ेगा. हुड्डा ने हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांज हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें-राहुल ने पीएम मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के बचाव में उतरी पूरी कांग्रेस पार्टी, कहा- 'पनौती' और 'जेबकतरा' शब्द गलत नहीं

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणियों के लिए निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details