रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला परिषद चुनाव (Zilla Parishad elections in Rohtak) में वार्ड नंबर 10 से जाट आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे राहुल दादू के भाई जयदेव ने जीत हासिल की है. दरअसल जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़े केस दर्ज होने की वजह से निर्वाचन अधिकारी ने दादू का नामांकन पत्र रद्द कर दिया था. (haryana panchayat elections 2022)
नामांकन रद्द होने के कारण कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर भाई जयदेव दादू ने चुनाव लड़ा और 450 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव की खास बात यह रही कि नामांकन पत्र रद्द होने से पहले रिटौली के ग्रामीणों ने राहुल दादू को पहले पंचायती झोटा और फिर राजस्थान नस्ल का घोड़ा भेंट दिया था. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान राहुल दादू पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 8 केस दर्ज हुए थे.
दादू ने हरियाणा पंचायत चुनाव (haryana panchayat elections 2022) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय सभी दर्ज केस का ब्यौरा दिया था. हालांकि 4 केस में वो बरी हो चुका है. राहुल दादू पर 2 केस फिलहाल सीबीआई की कोर्ट में चल रहे हैं. जिसमें एक केस हरियाणा के तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का भी है. नामांकन की जांच के दौरान चुनाव अधिकारियों ने बताया कि केस में आईपीसी की धारा 395 भी लगी है.