हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पगड़ी वाले बयान पर रघुवीर ने दी सफाई, कहा- मेरा बयान तंवर के लिये नहीं मुख्यमंत्री के लिए था - raghuvir kadyan

परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान को लेकर सियासत तेज होने लगी है. पूर्व विधानसभा स्पीकर के बयान का विरोधी दल विरोध कर रहे हैं और उसे दलित विरोधी बता रहे हैं. वहीं अब खुद रघुवीर कादयान अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं.

रघुबीर कादयान

By

Published : Aug 20, 2019, 3:27 PM IST

रोहतक:हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादयान के हुड्डा की महा परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है. उन पर आरोप लगया जा रहा है कि उन्हें दलित प्रदेश अध्यक्ष मंजूर नहीं है और ये बयान दलित विरोधी है, क्योंकि उन्होंने अशोक तंवर के सिर से पगड़ी उतार कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर रखने का बयान दिया था.

रघुवीर कादयान ने पगड़ी वाले बयान पर दी सफाई, देखें वीडियो

अब रघुवीर कादयान इस बयान को लेकर बचाव मुद्रा में आ गए हैं. उन्होंने कहा की पगड़ी वाला बयान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए दिया था, इसे तंवर से जोड़ना गलत है. लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि अशोक तंवर मुख्यमंत्री से मिला हुआ है, क्योंकि जब भी वो मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी आवाज उठाते हैं तो उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े नजर आते हैं.

कादयान ने कहा कि मैने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के तानेबाने को तोड़ कर भ्रष्टाचार फैलाया है. कादयान ने कहा कि खट्टर ने जनता की उस पगड़ी का अपमान किया है, जो उन्हें 2014 में मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details