रोहतक:लॉकडाउन ने सक्षम और समृद्ध लोगों के हौसलों को पस्त कर चुका है. जिनके सिर पर छत है, बिजनेस है वो भी भविष्य की चिंता में है, ऐसे में ये कल्पना करना भी काफी परेशान कर देता है कि अपने घरों से दूर प्रवासी मजदूरों की क्या हालत होगी. ये मजदूर कुछ भी करके अपने गांव पहुंचना चाहते हैं. ऐसे ही कुछ प्रवासी मजदूरों ने साइकिल से ही 750 किलोमीटर दूर यूपी के झांसी पहुंचने का ठान लिया.
रोहतक में ईटीवी भारत की टीम से इन मजदूरों ने अपना दुखड़ा सुनाया. लॉकडाउन होते ही ये पंजाब के भटिंडा में फंस गए थे. इन्हें दो जून की रोटी का टोटा पड़ने लगा. इनके पास अब एक ही चारा था कि कैसे भी अपने घर वापस लौट जाना, लेकिन जाएं भी तो कैसे जाएं, इनके पास ना कोई साधन था और ना ही जेब में पैसे थे. गांव पहुंचने के लिए इन्होंने कुछ पैसे का जुगाड़ करने का सोचा ताकि साइकिल खरीद सकें.