हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेब में पैसे नहीं थे तो मजदूरी की, साइकिल खरीदी और निकल पड़े 750 KM के सफर पर - भटिंडा से मजदूरों का पलायन

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम से रोहतक में झांसी के रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने जो दर्द सुनाया उससे किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ये मजदूर अब किसी भी तरह घर पहुंचना चाहते हैं, रिपोर्ट पढ़ें-

Punjab migrate labor earn money for buying cycle  to reach 750 km far village
घर जाने के लिए मजदूरों ने मजदूरी कर साइकिल खरीदी

By

Published : Apr 29, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:37 PM IST

रोहतक:लॉकडाउन ने सक्षम और समृद्ध लोगों के हौसलों को पस्त कर चुका है. जिनके सिर पर छत है, बिजनेस है वो भी भविष्य की चिंता में है, ऐसे में ये कल्पना करना भी काफी परेशान कर देता है कि अपने घरों से दूर प्रवासी मजदूरों की क्या हालत होगी. ये मजदूर कुछ भी करके अपने गांव पहुंचना चाहते हैं. ऐसे ही कुछ प्रवासी मजदूरों ने साइकिल से ही 750 किलोमीटर दूर यूपी के झांसी पहुंचने का ठान लिया.

रोहतक में ईटीवी भारत की टीम से इन मजदूरों ने अपना दुखड़ा सुनाया. लॉकडाउन होते ही ये पंजाब के भटिंडा में फंस गए थे. इन्हें दो जून की रोटी का टोटा पड़ने लगा. इनके पास अब एक ही चारा था कि कैसे भी अपने घर वापस लौट जाना, लेकिन जाएं भी तो कैसे जाएं, इनके पास ना कोई साधन था और ना ही जेब में पैसे थे. गांव पहुंचने के लिए इन्होंने कुछ पैसे का जुगाड़ करने का सोचा ताकि साइकिल खरीद सकें.

जेब में पैसे नहीं थे तो मजदूरी की, साइकिल खरीदी और निकल पड़े 750 KM के सफर पर

भटिंडा में मजदूरी करने वाले जगत सिंह ने बताया कि इन्होंने खेतों में दिहाड़ी मजदूरी की और कुछ पैसे जोड़े. इन पैसे से इन्होंने सबसे पहले एक साइकिल और हवा भरने वाला पंप खरीदा. रास्ते के लिए थोड़ा सा पानी और खाना लेकर निकल पड़े.

आपको बता दे कि लॉक डाउन के बाद से ही हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े हैं, हालांकि सरकार का दावा है कि वो ऐसे मजदूरों के प्रवास पर लगाम रही है तमाम बॉर्डर सील हैं, फिर भी रोजाना ऐसी खबरें सामने आ रही है.

ये भी पढ़िए:मिलिए चंडीगढ़ की 'कोरोना वॉरियर्स' ASI बहनों से, जिनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details