हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब के मिस्त्री के साथ रोहतक में मारपीट, न्याय की गुहार लगाने पहुंचा एसपी ऑफिस

Rohtak News: पंजाब के रहने वाले एक मिस्त्री के साथ रोहतक के पाकस्मा गांव में मारपीट की गई. वहीं पीड़ित ने पुलिस पर केस दर्ज ना करने का आरोप लगाया है.

rohtak crime news
rohtak crime news

By

Published : Jan 3, 2022, 6:44 PM IST

रोहतक: पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ रोहतक में मारपीट (punjab man beaten in rohtak) करने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित व्यक्ति गुहार लगाने के लिए सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से पंजाब के संगरूर जिले की मलेरकोटला तहसील के कल्याण गांव का हरप्रीत वेल्डिंग व कृषि यंत्र ठीक करने का काम करता है. जनवरी 2021 में वह रोहतक के पाकस्मा गांव में वीरेंद्र और उसके पिता श्रीनिवास की कृषि यंत्र ठीक करने की दुकान पर काम करने के लिए आया था.

उसे प्रति माह 25 हजार रुपए देना तय हुआ था. देवीलाल नाम का एक व्यक्ति भी अपने कृषि यंत्र ठीक करवाने के लिए दुकान पर आता था. हरप्रीत ने नवंबर में दिवाली तक यहां काम किया, लेकिन उसे वेतन की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया. फिर वह अपने गांव चला गया. इस बीच वीरेंद्र व देवीलाल ने मोबाइल फोन पर उसे गांव में दोबारा न आने की धमकी दी, लेकिन हरप्रीत अपने गांव से वापस पाकस्मा लौट आया और फिर तनुज इंजीनियरिंग वर्कर्स की दुकान पर काम करने लग गया.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: जहरीला पदार्थ खिलाकर युवक की हत्या, 3 बेटियों के सिर उठा पिता का साया

इसी बात से वीरेंद्र व देवीलाल उससे रंजिश रखे हुए थे. 3 दिसंबर को हरप्रीत झज्जर में काम करने के बाद पाकस्मा लौट रहा था. गांव के काली मंदिर के पास वीरेंद्र, उसके पिता श्रीनिवास और देवीलाल ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. बाद में ग्रामीणों ने उसे छुड़वाया. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया. उसके एक पैर की हड्डी टूटी हुई पाई गई. वह 17 दिसंबर तक पीजीआईएमएस में दाखिल रहा. इस दौरान सांपला पुलिस स्टेशन के पास ये सूचना पहुंच गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. अब न्याय की गुहार लगाने के लिए हरप्रीत सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा. एसपी ने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details