रोहतक: पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ रोहतक में मारपीट (punjab man beaten in rohtak) करने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित व्यक्ति गुहार लगाने के लिए सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से पंजाब के संगरूर जिले की मलेरकोटला तहसील के कल्याण गांव का हरप्रीत वेल्डिंग व कृषि यंत्र ठीक करने का काम करता है. जनवरी 2021 में वह रोहतक के पाकस्मा गांव में वीरेंद्र और उसके पिता श्रीनिवास की कृषि यंत्र ठीक करने की दुकान पर काम करने के लिए आया था.
उसे प्रति माह 25 हजार रुपए देना तय हुआ था. देवीलाल नाम का एक व्यक्ति भी अपने कृषि यंत्र ठीक करवाने के लिए दुकान पर आता था. हरप्रीत ने नवंबर में दिवाली तक यहां काम किया, लेकिन उसे वेतन की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया. फिर वह अपने गांव चला गया. इस बीच वीरेंद्र व देवीलाल ने मोबाइल फोन पर उसे गांव में दोबारा न आने की धमकी दी, लेकिन हरप्रीत अपने गांव से वापस पाकस्मा लौट आया और फिर तनुज इंजीनियरिंग वर्कर्स की दुकान पर काम करने लग गया.