रोहतक:देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अपने हाथों से कुछ बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की.
अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई और 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. इस बार दूर-दराज के इलाके में रह रहे बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए हेल्थ वर्करों की टीम बना दी गई है, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से छूट ना जाए.
ये भी पढे़ं-भिवानी: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान