हरियाणा

haryana

रोहतक जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, एक लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

By

Published : Jan 31, 2021, 4:20 PM IST

रोहतक जिले में करीब 1,28,000 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में इस बार दूर दराज के इलाकों में भी हेल्थ वर्कर पोलियों ड्राप पिलाएंगे.

pulse polio campaign rohtak
pulse polio campaign rohtak

रोहतक:देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अपने हाथों से कुछ बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की.

अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई और 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. इस बार दूर-दराज के इलाके में रह रहे बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए हेल्थ वर्करों की टीम बना दी गई है, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से छूट ना जाए.

रोहतक जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-भिवानी: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

वहीं दूसरी ओर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे रोहतक एडीसी महेंद्र पाल ने बताया कि कोई भी बच्चा ना छूट जाए इसलिए विशेष अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को पूरे देश से जड़ से खत्म करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.

रोहतक सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि इस बार 1,28,000 हजार बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. आज बूथ स्तर पर पोलियो पिलाई जाएगी और 2 और 3 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियो पिलाई जाएगी, ताकि एक भी बच्चा ना छूटे.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 31 जनवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details