रोहतक:नागरिक संशोधन बिल यानी सीएबी को लेकर पूरे देश में जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं रोहतक में भी बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.
कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
रोहतक में नागरिक संशोधन बिल को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. यह प्रदर्शन छोटूराम चौक से लेकर गोहाना अड्डा तक विरोध प्रदर्शन किया. कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग कि है कि इस बिल से मोदी सरकार देश में अराजकता फैलाना चाहती है. इसलिए सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जयभगवान ने कहा कि इस बिल के कारण लोग जातिय समीकरण में बंट जाएंगे जिसके कारण देश को कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए इसे सरकार को वापस लेना चाहीए.