रोहतक: जिले के सुंडाना गांव में महिलाएं शराब के ठेके के खिलाफ सड़क पर उतर आईं. महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका वे किसी भी कीमत पर गांव में बर्दाश्त नहीं करेंगी. अगर सरकार नहीं मानीं तो इस ठेके में आग लगा दी जाएगी. शराब के ठेके को हटाने के लिए रेजोल्यूशन पास करके सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया.
ठेके के खिलाफ गुस्साए ग्रामीण
सुंडाना गांव में स्थित शराब के ठेके पर कई बार फायरिंग और चाकू मारने की घटनाएं हो चुकी हैं. लॉकडाउन के दौरान जब शराब के ठेके बंद रहे, तो लोगों को कुछ राहत थी, लेकिन जैसे ही शराब के ठेके खोलने की बात हुई तो सुंडाना गांव में मौजूद शराब का ठेका भी खुल गया. जिसके चलते महिलाओं और ग्रामीणों में काफी गुस्से का माहौल है.
रोहतक के इस गांव में शराब का ठेका हटाने को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं महिलाओं ने दी चेतावनी
महिलाएं ठेके के सामने सड़क पर आ बैठीं और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं महिलाओं ने तो चेतावनी दे दी. अगर ये शराब का ठेका बंद नहीं किया गया, तो वे शराब के ठेके में आग लगा देंगी. महिलाओं ने तो चेतावनी का कितना असर सरकार और प्रशासन पर पड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गांव के सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से हरियाणा सरकार को ये लिखकर भेजा गया है कि गांव में स्थित शराब के ठेके को हटाकर कहीं बाहर लगाया जाए, लेकिन अभी तक इस शराब के ठेके को नहीं हटाया गया है. इसी वजह से ग्रामीणों में रोष है. इस शराब के ठेके को गांव में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.