हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक वैश्य कॉलेज के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, कॉलेज स्टाफ ने किया प्रदर्शन - रोहतक कॉलेज में नारेबाजी

हरियाणा में रोहतक वैश्य कॉलेज (Rohak Vaish College) में परीक्षा में ड्यूटी कर घर लौट रहे प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस हमले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कॉलेज के प्राध्यापक विरोध करने सड़क पर उतर आए हैं.

professors-protest-in-rohak-vaish-college
professors-protest-in-rohak-vaish-college

By

Published : Dec 18, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 4:42 PM IST

रोहतक वैश्य कॉलेज के प्रिंसिपल जानलेवा हमला, कॉलेज स्टाफ ने किया प्रदर्शन

रोहतक: हरियाणा में रोहतक वैश्य कॉलेज में एग्जाम में ड्यूटी कर घर जा रहे प्रिंसिपल पर हुए जानलेवा (Principal attacked in Rohak Vaish College) हमले का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. अब उनके समर्थन में कॉलेज प्रशासन और स्टाफ सड़क पर उतर आया है. जिन्होंने कॉलेज के बाहर नारेबाजी (Professors protest in Rohak) की साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग भी की. जहां पीड़ित प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने एग्जाम के दौरान किसी भी छात्र या अध्यापक पर सख्ती नहीं की थी.

रोहतक कॉलेज में प्राध्यापकों का हल्ला बोल

दरअसल वैश्य कॉलेज में हो रहे एग्जाम में नकल रोकने का प्रयास कॉलेज के ही प्रिंसिपल को महंगा पड़ गया. जिसके बाद एग्जाम में ड्यूटी देकर घर जा रहे प्रिंसिपल पर (attacked on Principal in Rohak) स्कूटी सवार चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जहां कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने नकल रहित परीक्षाएं करवाने के प्रयास की बात कही. तो वहीं प्रदर्शन कर रहे एक प्राध्यापक ने बताया की नकल ना करने के लिए कहा गया था जिसकी वजह से जानलेवा हमला किया गया है.

रोहतक वैश्य कॉलेज के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, कॉलेज स्टाफ ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार रोहतक वैश्य कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 15 दिसंबर को कॉलेज में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. उसी समय साथ लगती वव्यायामशाला के पास स्कूटी सवार चार युवकों ने उन पर जानलेवा हमला (attacked on Principal in Rohak) कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में एग्जाम हो रहे हैं जिन्हें नकल रहित करवाने के लिए पूरी सख्ती की गई थी.

रोहतक वैश्य कॉलेज में प्राध्यापकों का प्रदर्शन, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में जाम की समस्या से परेशान लोग, नगर निगम की कोशिश भी नाकाम साबित

हमले में सुनील कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे राहगीरों ने पीजीआई में भर्ती करवाया. वहीं कॉलेज के अन्य स्टाफ ने इस घटना की निंदा करते हुए कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों (Professors protest in Rohak) ने कहा कि आरोपी को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया गया तो परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर दिया जाएगा. ऐसे में प्राध्यापकों का कहना है कि जब प्रिंसिपल ही सुरक्षित नहीं है तो दूसरे प्राध्यापक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: धुंध ने मचाया कोहराम, करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 25 से 30 वाहन हुए क्षतिग्रस्त

Last Updated : Dec 18, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details