रोहतक: कोविड-19 में मिली छूट का फायदा निजी स्कूल धड़ल्ले से उठा रहे हैं. सभी नियम और कायदों की स्कूल संचालक सरे आम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर सरकार और शिक्षा अधिकारी कोविड-19 की दुहाई देते हुए नियम लागू करते हैं. वही दूसरी ओर निजी स्कूल ऐसे नियमो को ताक पर रखते हैं.
ऐसा ही एक मामला रोहतक जिले के घिरावठी गांव में देखने को मिला है. जहां रामानंद हाई स्कूल में कोविड-19 के तहत निजी स्कूलों को दी गई छूट का फायदा स्कूल संचालक उठाते नजर आए. ये देख स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल संचालक छोटे बच्चों को भी स्कूल बुला रहे हैं, जबकि सिर्फ बड़े बच्चों को ही आने की छूट है. यही नहीं स्कूल किताबों में बड़ा घपला कर रहा है. किताबों को प्रिंट रेट से कहीं ज्यादा बेचा जा रहा है.