हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर - supervisor stabbed to death in Rohtak

रोहतक में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या (Murder in Rohtak) कर दी गई. मृतक निजी कंपनी में सुपरवाइजर था. आशंका जताई जा रही है कि एक महिला कर्मचारी को कंपनी से निकालने की वजह से उसका मर्डर किया गया हो.

youth stabbed to death in rohtak
रोहतक में सुपरवाइजर की हत्या

By

Published : Mar 11, 2023, 6:50 AM IST

रोहतक: शहर की ड्रेन नंबर 8 के पास शुक्रवार रात को निजी कंपनी में काम करने वाले एक सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वह ड्यूटी के बाद बाइक से साथी के साथ घर लौट रहा था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम जांच में जुटी हुई है. शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा. मृतक के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी.

रोहतक के बलंभ गांव का प्रवीन एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. शुक्रवार रात को वह अपने गांव के ही नवीन के साथ बाइक पर घर लौट रहा था. जब वो ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो 2 बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया. फिर प्रवीन पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, नवीन वहां से जान बचाकर भाग निकला.

चाकू के हमले से नवीन लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद वे बाइक सवार वहां से फरार हो गए. बाद में राहगीर प्रवीन को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर परिजन भी पीजीआईएमएस पहुंचे. जबकि बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम सूचना मिलने पर पीजीआईएमएस गई.

परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि प्रवीन निजी कंपनी में सुपरवाइजर था और करीब 15 दिन पहले एक महिला को नौकरी से हटा दिया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह महिला भी इस हत्या के पीछे हो सकती है. परिजनों के मुताबिक घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी. 17 मार्च को प्रवीन के ताऊ के बेटे की शादी होनी थी. अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. प्रवीन 2 बच्चों का पिता था. बड़ा बेटा 11 वर्ष और छोटा बेटा 8 वर्ष का है. बहुअअकबरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र का कहना है कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-गद्दी खेड़ी रोहतक में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details